Bag Free Day In MP : मध्यप्रदेश सरकार ने उत्तराखंड सरकार की तर्ज पर उठाया अहम कदम, 1 से 12 के छात्र हफ्ते में 1 दिन जाएंगे बिना बस्ते |

उत्तराखंड (Bag Free Day In MP) सरकार की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश सरकार भी में अपने राज्य में बगलेस दिन शुरू करने जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार आने वाले सत्र 2024 से 25 में एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को हफ्ते में एक दिन बिना बैग के स्कूल बुलाए में की तैयारी कर रही है आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा यह फैसला बच्चों के ऊपर से पढ़ाई का बहुत दूर काम करने के लिए लिया गया है। Bag Free Day In MP

उत्तराखंड में 15 फरवरी को जारी किया आदेश | Bag Free Day In MP

उत्तराखंड सरकार ने स्कूलों के छात्रों के कंधों का बोझ कम करने के लिए हर शैक्षिक सत्र में 10 दिन बच्चों को बिना बसने के स्कूल जाने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के हर स्कूल में शैक्षिक सत्र में 10 दिन बसता रहित दिवस मनाया जाएगा।

उत्तराखंड सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेश में यह लिखा गया है कि राज्य के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में इंग्लिश स्पीकिंग डे, शंका समाधान दिवस महीने के आखिरी शनिवार को मनाया जाएगा। महीने के बाद की शनिवार पहले की तरह ही संचालित किए जाएंगे। Bag Free Day In MP

यह भी पढ़े |

पूर्व कैबिनेट मंत्री की बढ़ी मुश्किलें, 29 फरवरी को ईडी करेगी पूछताछ, रेड में मिली थी करोड़ो की नगदी |

ये भी पढ़े:  Congress on 2nd Robbery Case: कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने देहरादून पुलिस पर उठाए सवाल, राज्य सरकार को कहा विफल
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.