Baisakhi 2024: स्नान के लिए हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 3 दिन तक रहेगा रूट डायवर्ट

बैसाखी का पर्व हरिद्वार (Baisakhi 2024) में श्रद्धा और हर्ष के साथ मनाया जा रहा है। आज सुबह से ही हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी के साथ अन्य घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। आज से 3 दिन के लिए हरिद्वार में रूट डायवर्ट रहेंगे।

बैसाखी के पर्व पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है। पुलिस ने स्नान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। स्नान पर्व को शांति और व्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के लिए सभी घाटों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है।

जानिए बैसाखी 2024 स्नान का हरिद्वार में रूट प्लान (Baisakhi 2024)


बैसाखी के पर्व के दौरान हरिद्वार को 13 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है। आपको बता दें कि अगले तीन दिन तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एसएसपी ने पूरे मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 13 जोन और 39 सेक्टर में बांटा है। इस बार वीकेंड होने के कारण स्नान में ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। हरिद्वार में ट्रैफिक ना लगे इस वजह से पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था अच्छे से की है।

हरिद्वार आ रहे वाहनों के लिए रूट प्लान-


दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नारसन, मंगलौर, कोरकालेज, ख्यातिढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक, हरिद्वार


पार्किंग प्लान–


अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू । Baisakhi 2024

यह भी पढ़ें

10 मई को खुलेंगे तृतीय तुंगनाथ महादेव मंदिर के कपाट, द्वितीय केदार भवन मद्महेश्वर के कपाट 20 मई को खुलेंगे

ये भी पढ़े:  Teachers Transfer Update : शिक्षकों के बदलाव से जुड़ी आई एक बड़ी खबर, रामनगर बोर्ड के शिक्षकों को तबादले में छूट की तैयारी, निदेशालय को भेजा पत्र
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.