पर्यटन मुहिम का दिखा असर, राज्य के 4 गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

Best Tourism Village Award: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उत्तराखंड को पर्यटन प्रदेश बनाने की मुहिम के तहत, राज्य के चार गांवों को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार 27 सितंबर को नई दिल्ली में वितरित किया जाएगा।

पुरस्कार पाने वाले गांव

  • उत्तरकाशी का जखोल गांव (साहसिक पर्यटन)
  • हर्षिल गांव (वाइब्रेंट विलेज)
  • पिथौरागढ़ का सीमान्त गुंजी (वाइब्रेंट विलेज)
  • नैनीताल का सूपी गांव (कृषि पर्यटन)

  • सीएम धामी की बधाई: सीएम धामी ने ग्रामवासियों के प्रयासों की सराहना की और बताया कि पर्यटन विकास में उनकी अहम भूमिका है।
  • पुरस्कार चयन की प्रक्रिया: हर साल केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में संस्कृति, प्राकृतिक संपदा, समुदाय आधारित मूल्यों और स्थिरता को परखा जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को पर्यटन प्रदेश के रूप में स्थापित करने के लिए सरकार कई योजनाएं लागू कर रही है, लेकिन इसमें जनता का सहयोग अनिवार्य है।

यह भी पढ़े |

इंडियन फेडरेशन ऑफ डिजिटल मीडिया को मिले नए अध्यक्ष, उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार को मिली जिम्मेदारी

ये भी पढ़े:  Truck Accident In Pauri : ट्रक बेकाबू हो खाई में गिरा, ड्राइवर समेत 3 लोग घायल, हालत स्थिर
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.