Breaking News: पहलगाम अटैक का बदला, भारतीय सेना ने किया लश्कर–ए–तैयबा का टॉप कमांडर ढेर

Lashkar-e-Taiyba Top Commander Encounter: पहलगाम आतंकी हमले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय सेना ने बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में एनकाउंटर के के दौरान लश्कर–ए–तैयबा के टॉप कमांडर अल्ताफ लाली को मार गिराया है। हालांकि आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में देश के दो जवान भी घायल हो गए हैं।

कौन था अल्ताफ लाली |

आपको बता दें कि अल्ताफ लाली कश्मीर में लश्कर के नेटवर्क को फैलाने और आतंकी हमलो को अंजाम देने का काम करता था। वह लंबे समय से भारतीय सेना की रडार पर था, पहलगाम हमले के बाद से भारतीय सेना ने उसकी तलाश और तेज कर दी थी। जैसे ही भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस को कुलनार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। साथ ही, इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। जिसकी जवाबी कार्यवाही में अल्ताफ लाली को मार गिराया।

भारतीय सेना ने आतंकियों के उड़ाए घर |

इससे पहले भारतीय सेना के द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख के घर को भी उड़ा दिया गया है। आपको बता दें कि लश्कर–ए–तैयबा से लिंक रखता है आसिफ शेख। आतंकी और पुलिस कर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। आपको बता दें कि बांदीपोरा इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां और कोई आतंकी छिपा हुआ ना हो।

Rupa
Rupa

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.