Brother Killed Brother In Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक सनसनी ख़ेज़ मामला सामने आया है यहां कड़ी कैंट क्षेत्र में बड़े भाई ने चाकू मार कर छोटे भाई की हत्या कर दी है। हत्या का कारण टीवी के रिमोट पर अनबन बताया जा रहा है।
बड़े भाई के द्वारा छोटे भाई की चाकू मार कर हत्या करने की घटना घड़ी कैंट क्षेत्र की बताई जा रही है हत्या का कारण टीवी के रिमोट को लेकर विवाद है पुलिस ने मृतक के जीजा की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली कैंट के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलवंत सिंह जलाल ने बताया कि लक्ष्मण मांझी निवासी यंग रोड गढ़ी कैंट ने तहरीर दी थी लक्ष्मण ने बताया कि उनकी सास बनारसी देवी और दोनों बेटे विजय कुमार (35) और नीरज कुमार (38) गंगोल पंडितवाली गजियावाला में रहते हैं।
रिमोट को लेकर भाई ने की भाई की हत्या
बीते रविवार 10 नवंबर को कल रात करीब 1:30 बजे दोनों भाइयों विजय और नीरज में झगड़े की सूचना लक्ष्मण को मिली थी झगड़े की सूचना प्राप्त होते ही वह अपनी पत्नी के साथ तुरंत ससुराल पहुंचा तो विजय लहूलुहान हालत में बिस्तर पर पड़ा हुआ था जिसके बाद लक्ष्मण ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और हत्या के आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी नीरज ने बताया कि उसकी मां बनारसी देवी बहन के घर गई थी रात में दोनों भाई साथ बैठकर शराब पी रहे थे और टीवी देख रहे थे नीरज ने टीवी बंद करने के लिए विजय से रिमोट मांगा, इस पर दोनों में अनबन हो गईI तभी नीरज ने गुस्से में आकर धारदार चाकू से विजय के सीने पर वार कर दिया, जिससे उसकी जान चली गई। जानकारी के अनुसार मृतक विजय कुमार और विवाहित था जबकि नीरज शादीशुदा था लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ नहीं रहती थी।