Bulldozer Action In Doon : बुलडोजर एक्शन में ध्वस्त किए गए 15 मकान, लोगो ने किया विरोध, आरोपी फरार

देहरादून (Bulldozer Action In Doon) में अवैध निर्माण पर एक बार फिर सीएम धामी का बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है सरकारी जमीन पर बने 15 मकान को बुलडोजर से तोड़ा गया जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमों ने शक्ति दिखाते हुए लोगों को भविष्य में भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर चेताया है।

सरकारी जमीन पर 15 घर तोड़े | Bulldozer Action In Doon

देहरादून में स्थित सहस्त्रधारा रोड से लगते गांव चक नागल हटनाला में जिला प्रशासन और नगर निगम ने मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए करीब 4 घंटे तक चलीकार्यवाही के दौरान सरकारी जमीन पर 15 घर तोड़े। प्लाटिंग के लिए बनाई गई 20 बाउंड्री वॉल को भी नगर निगम और जिला प्रशासन ने ध्वस्त किया। आपको बता दें की कार्यवाही के दौरान टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि पूर्व में गोल्डन फॉरेस्ट और वर्तमान में राज्य सरकार के नाम से दर्ज हो चुकी जमीन पर कुछ बिचौलिए सहस्त्रधारा रोड से लगते गांव चक नागल हटनाला में अवैध रूप से कॉलोनी बना रहे हैं। Bulldozer Action In Doon

दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चली कार्यवाही | Bulldozer Action In Doon

मौके पर मौजूद अफसर से पता चला है कि दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक यह कार्यवाही की गई इस दौरान कुछ महिलाओं ने विरोध किया लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे महिलाओं के विरोध का कोई असर नहीं हुआ। कार्यवाही के दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन से अवैध रूप से जमीन बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग उठाई आपको बता दें कि देहरादून और आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से प्लाटिंग जा रही है। कई जगह एमडीडीए से ले आउट पास करवाए बिना ही लोगों को प्लाट काट कर भेजे जा रहे हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। Bulldozer Action In Doon

ये भी पढ़े:  चमोली से हटाई गई धारा 163, सामुदायिक विवाद के चलते लगाई गई थी धारा……

अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्यवाही के दौरान अफसर ने लोगों से कहा कि जिस व्यक्ति ने जमीन बेची है उसे जाकर पूछे कि किस आधार पर उसने प्लाटिंग की और उसे जमीन बेचने का अधिकार किसने दिया इसके बाद लोग आरोपी के घर पहुंचे लेकिन वह मौके से फरार था। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं। Bulldozer Action In Doon

यह भी पढ़े |

Academic Calender Uttarakhand : राज्य के विवि में आएगी पारदर्शिता, सरकार ने उठाए अहम कदम, शैक्षणिक कैलेंडर हुआ जारी

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.