Bus Accident: गंगोत्री धाम जाते पलटी 40 यात्रियों से भरी बस, घायलों को भेजा अस्पताल

चारधाम यात्रा के लिए गंगोत्री धाम जा (Bus Accident) रही यात्रियों से भरी एक बस वन विभाग बंगले के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। आपको बता दें कि बस में 40 यात्री सवार थे। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

रेस्क्यू टीम की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया (Bus Accident)

यात्रियों से भरी बस के पलटने की खबर शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। आपको बता दें कि सिल्क 11 के पास यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर यमुनोत्री हाइवे पर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकालने के कार्य में लग गई।

कर्नाटक के हैं सभी यात्री (Bus Accident)

हादसे के दौरान 15 यात्रियों को मामूली चोटे आने की खबर सामने आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया है। बस में बैठे सभी यात्री कर्नाटक के बताए जा रहे हैं। बस पलटते ही हाईवे पर जाम लग गया। मशीनों की मदद से बस को रास्ते से हटाकर यातायात शुरू कराया गया। Bus Accident

यह भी पढ़ें

सरकार द्वारा 6 लाख मोबाइल नंबर को बंद करने के आदेश, फर्जी नंबरों की होगी जांच

ये भी पढ़े:  SDSUV Declare B.Ed. Entrance Exam Result : B.Ed. प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, 9 जून को परीक्षा का हुआ था आयोजन, यहां देखें परिणाम
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.