ब्रेक फेल होने के बाद परिवहन बस में मारी 4 वाहनों को टक्कर, बाल-बाल बच्चे लोग | Bus Brake fail In Mussoorie

27 जनवरी (Bus Brake fail In Mussoorie) को मसूरी लाइब्रेरी जून मार्ग पर बस के ब्रेक फेल होने के बाद बड़ा हादसा होने से टला गया। बस के फेल होने के दौरान सड़क पर लंबा जाम लग गया का नियमित रही कि हादसे में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

मसूरी की लाइब्रेरी–दून मार्ग मार्ग पर अचानक से उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल हो गए और बस ने देखते ही देखते चार वाहनों को टक्कर मार दी। वाहनों में सवाल लोग बाल–बाल बच्चे।

हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई । Bus Brake fail In Mussoorie

27 जनवरी शनिवार को दोपहर मसूरी के लाइब्रेरी जून मार्ग पर यह हादसा हुआ इस दौरान सड़क पर लंबा जाम भी लग गया। खांसी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को साइड लगाया। Bus Brake fail In Mussoorie पुलिस के मौके पर पहुंचने तक ड्राइवर और परिचालक घटनास्थल पर मौजूद थे। गनीमत की बात यह रही की इस हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है।

यह भी पढ़े |

मदरसों में राम, औरंजेब का चैप्टर क्लोज, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने लिया फैसला | Lord Ram In Madrasa Education System

ये भी पढ़े:  Tribute to Martyr ITBP Inspector: आईटीबीपी द्वारा निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह का पार्थिव शरीर जॉलीग्रांट लाया गया, सभी ने दी श्रद्धांजलि………..
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.