रुड़की (Car Accident In Roorkee) जाते समय भिकियासैंण-देघाट सड़क पर चौनिया बंद के पास एक कार के हादसे का शिकार होने की खबर सामने आ रही है।। हादसे का कारण और नियंत्रण होना बताया जा रहा है कार अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरी। इस हादसे में कार सवार दंपति और उनकी 8 साल के बच्ची की मौत हो गई है, जबकि 10 साल का बच्चा घायल बताए जा रहा है। आपको बता दे की हाथ साथ सोमवार शाम को हुआ था लेकिन इसके बारे में मंगलवार सुबह तब पता चल पाया जब घायल 10 साल के बच्चे ने खाई से बाहर निकल, रोड पर जाकर लोगों से मदद मांगी।
मंगलवार सुबह अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे विकासखंड में भिकियासैंण-देघाट सड़क पर सोनिया बंद के पास एक कर कि दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई कर सोनिया बंद के पास डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरी इस हाथ से में डॉक्टर पति स्टाफ नर्स पत्नी और उनकी 8 साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 साल का बेटा घायल है जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। Car Accident In Roorkee
बच्चों को छोड़ने जा रहा था डॉक्टर | Car Accident In Roorkee
मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की में निजी क्लीनिक संचालित करने वाले सावत शिवालय लाइन, दिल्ली रोड निवासी डॉ. मुनेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह अपने बच्चों को रुड़की से देघाट छोड़ने जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी शशि, बेटी अदिती और बेटा आदि थे। सुबह वो देघाट के लिए रवाना हुए थे। दोपहर तीन बजे तक उनका अपने परिजनों से संपर्क हुआ। लेकिन इसके बाद संपर्क कट गया। देर शाम हो जाने के बाद ना तो वो देघाट पहुंचे और ना ही उनका किसी से कोई संपर्क हो पाया।
मंगलवार सुबह हादसे के बारे में मिली जानकारी | Car Accident In Roorkee
रात तक उनकी काफी खोजबीन करने के बाद जब उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया तो शशि के मायके वालों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने उनको खोजने के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह घायल 10 साल का मासूम आदि खाई से किसी तरह ऊपर रोड तक पहुंचा और उसने लोगों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Car Accident In Roorkee
यह भी पढ़े |
गंगा में 2 शव मिलने से मचा हड़कंप, बिजनौर से पिरान कलियर के लिए आए थे उत्तराखंड