Car Accident In Sult : कार हादसे में गई 5 महीने के मासूम की जान, घायलों का अस्पताल में जारी इलाज, सल्ट क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में कर हादसे (Car Accident In Sult) की खबर सामने आई है I सल्ट में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी I आपको बता दे की है हादसा शुक्रवार 21 जून देर शाम का बताया जा रहा है जिसमें 5 महीने के बच्चे की मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घर बताई जा रहे हैं।

कार हादसे में गई 5 महीने के मासूम की जान | Car Accident In Sult

हादसे में सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम ऑल्टो कार जिसका नंबर UK–15B–8057 बताया जा रहा है, सल्ट के झूमर गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 5 महीने के बच्चे, जिसकी पहचान अंश नेगी पुत्र दीपक नेगी के रूप में हुई है, मौके पर हाई मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को सल्ट के देवालय अस्पताल में ले जाया गया जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।

घायलों की जानकारी | Car Accident In Sult

  1. किरण पत्नी दीपक नेगी उम्र 26 वर्ष
  2. अमित नेगी पुत्र उमेद सिंह उम्र 26 वर्ष
  3. सरोज पत्नि स्व बालम सिंह उम्र 55 वर्ष

कोटद्वार के रहने वाले थे सभी कार सवार | Car Accident In Sult

आपको बता दें कि कर में सवार सभी लोगों को द्वारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के दौरान कार में सवार सभी लोग कोटद्वार जा रहे थे। बताया जा रहा है कि अमित नेगी अपनी भाभी को उनके मायके से ससुराल लाने के लिए कार्ड लेकर गए थे अमित गौलीखाल से अपनी भाभी किरण भतीजा अंश और भाभी की मां सरोज के साथ कोटद्वार लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में कार हादसे का शिकार हो गई और 5 महीने के अंश की मौत हो गई।

यह भी पढ़े |

बद्रीनाथ हाइवे पर भीषण हादसे में गई 12 यात्रियों की जान, रेस्क्यू अभियान जारी, एसएसपी रुद्रप्राय मौके पर पहुंची