Car Trapped Due to Heavy Rain: हल्द्वानी के देवखड़ी नाला में बाल– बाल डूबने से बचा परिवार, 1 महिला ने दिखाई बहादुरी, चेतावनी के……

आज हल्द्वानी में मूसलाधार बारिश होने से देवखड़ी नाला पर (Car Trapped Due to Heavy Rain) एक गाड़ी नाले के उफान में फंसी। एक महिला द्वारा बड़ी बहादुरी से उफनते नाले में कार से बच्ची को सुरक्षित निकाला गया।

भारी बारिश से नाले उफान पर (Car Trapped Due to Heavy Rain)

हल्द्वानी और उसके आसपास मूसलाधार बारिश के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर के सभी नाले उफान पर हैं, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है। खासकर देवखड़ी नाला, जो कि अपने उफान पर है, वहाँ एक स्विफ्ट कार चालक ने गलती से तेजी से नाले को पार करने की कोशिश की। लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि उसकी कार नाले में फंस गई और बहने लगी।

महिला ने दिखाई बहादुरी (Car Trapped Due to Heavy Rain)

इस घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कार में एक छोटी बच्ची और उसके माता-पिता सवार थे, जो काफी घबराए हुए थे। इसी दौरान, नाले के पास स्थित एक दुकान के पास खड़े एक व्यक्ति और एक महिला ने स्थिति को देखा। महिला ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए तेजी से कार की ओर बढ़ी और बच्ची को गोद में लेकर सुरक्षित बाहर निकाला। उसके बाद, अन्य लोग भी सुरक्षित रूप से कार से बाहर निकल आए।

अगर थोड़ी सी भी देर होती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। प्रशासन और पुलिस लगातार बारिश के दौरान उफनती नदियों और नालों को पार न करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन फिर भी लोग इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर ऐसे खतरनाक कदम उठा रहे हैं, जिससे बड़ी दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। (Car Trapped Due to Heavy Rain)

ये भी पढ़े:  2 Double Storied Building Burnt : बेबस हो रहा वन विभाग, जंगल की आग मचा रही तबाही, 2 मंजिला भवन जलकर हुआ खाक

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग के अनुसार आज 10 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी…..

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.