30 सितंबर तक मौसम में रहेगा बदलाव, IMD ने भारी बारिश का जारी किया येलो अलर्ट
Weather Update Uttarakhand: उत्तराखंड में 25 सितंबर को बदले मौसम के बाद 26 सितंबर को भी पहाड़ से लेकर मैदानी लाखों में बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश का अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतनी की अपील की गई है। आपको बता दें कि कई दिनों से बीते कई दिनों से राज्य में चटक धूप और उमस के चलते लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन बुधवार को हुई बारिश के बाद मौसम में गिरावट आई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। IMD ने भारी बारिश का जारी किया येलो अलर्ट मौसम विभाग के द्वारा आज के मौसम की दी गई जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग के द्वारा राज्य के सभी जिलों में भी कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र होने की जानकारी दी गई है। मौसम विभाग के द्वारा सभी जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 30 सितंबर तक राज्य के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश की संभावना बन रही है। बीते कई दिनों से राज्य में हो रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है। बुधवार को हुई बारिश के चलते मौसम में भी बदलाव देखा जाएगा साथ ही तापमान में हुई बढ़ोतरी में भी धीरे-धीरे कमी हो रही है। यह भी पढ़े | मौसम विभाग द्वारा आज 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन बन रहा मुसीबत…..