CBI Investigation : रिश्वत लेते हुए पकड़े गए 2 कर्मचारी, सीबीआई ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार |

आज सीबीआई (CBI Investigation) के द्वारा उत्तराखंड में बड़ा एक्शन देखने को मिला है सीबीआई के द्वारा रिश्वत लेते हुए तो चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है सीबीआई के द्वारा की गई इस कार्यवाही से राज्य में हड़कंप मच गया है।
राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार के मामले सामने आते रहते हैं।

इसी क्रम में विभाग का काम करने के ऐवज में दो कर्मचारी पैसे मांग रहे थे दोनों उसे व्यक्ति से 4000 की मांग कर रहे थे जिसकी शिकायत व्यक्ति ने सीबीआई से की जिसके बाद सीबीआई के द्वारा यह कार्यवाही की गई है कैंट कार्यालय में सीबीआई की कार्यवाही बुधवार देर रात तक चली जिसके बाद दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया।

राज्य में छोटे से छोटा कर्मचारी या अधिकारी भी काम करने के लिए पैसे मांगते हैं। इस पर सीबीआई को भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर सीबीआई के द्वारा एक्शन लेते हुए देहरादून में क्लेमेंट टाउन कैंट के दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। CBI Investigation

जाल बिछाकर दोनों को किया गिरफ्तार | CBI Investigation

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक व्यक्ति ने शिकायत की जिसके बाद सीबीआई ने बुधवार को जाल बिछाया। बुधवार दोपहर सीबीआई की टीम कैंट कार्यालय पहुंची और दोनों कर्मचारियों को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े |

महंगाई भत्ते पर लगी मंजूरी, सरकारी कर्मचारियों को हर महीने इतना होगा फायदा

Leave a Comment