Central Minister In Uttarakhand : 2 दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर केंद्रीय मंत्री, वनाग्नि की स्थिति का लिया जायजा, 10 लोगो की जा चुकी है जान

उत्तराखंड में बढ़ती वनाग्नि का जायजा लेने के लिए (Central Minister In Uttarakhand) केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव दो दिवस के दौरे पर उत्तराखंड गुरुवार को पहुंचे। गुरुवार को केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेI जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के बाद वह नरेंद्र नगर पहुंचे।

वनाग्नि की स्थिति का लिया जायजा | Central Minister In Uttarakhand

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव प्रभावित इलाकों का दौरा कर राज्य में जंगल की आग की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसके साथ ही वह स्थानीय लोगों से मिलकर नुकसान का जायजा भी ले रहे हैं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने नरेंद्र नगर और टिहरी वन विभाग क्षेत्र का भ्रमण कर जंगल की आग का जायजा लिया साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों और फायर वाचरों से बातचीत की I उन्होंने कहा कि जन सहभागिता से ही जंगलों को बचाया जा सकता है।

केंद्रीय मंत्री के नरेंद्र नगर और टिहरी भ्रमण के दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी उनके साथ मौजूद रहे I आपको बता दे कि केंद्रीय मंत्री का उत्तराखंड का यह दौरा वन और पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

10 लोगो की जा चुकी है जान | Central Minister In Uttarakhand

आपको बता दें कि अभी तक उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के कारण कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक कई हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंच चुका है। इसके साथ ही वन्यजीवों के घर भी जल कर खाक हो चुके हैं। साथ ही अभी तक जंगलों की आग की घटना से 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है जिसमें 5 वनकर्मी शामिल है।

ये भी पढ़े:  Raipur Bus Fire Incident : रायपुर में टला 1 बड़ा हादसा, बस हुई जल कर खाक, फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू |

यह भी पढ़े |

 जंगल की आग का नया मामला आया सामने, नैनीताल में फिर जले जंगल, रात भर जलने के बाद सुबह पाया गया आग पर काबू

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.