Chamoli Youtuber Apologies for Misbehaving : चमोली के यूट्यूबरने जैन समाज से मांगी माफी, जैन मुनियों के साथ अभद्रता का है मामला

चमोली (Chamoli Youtuber) के यूट्यूबर सूरज सिंह ने जैन मुनि के साथ अभद्रता करने के बाद जैन समाज के लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है सोमवार को युवक ने जैन संतों को रास्ते में रोक कर टिप्पणी कर अभद्र व्यवहार किया था। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले का संविधान लेते हुए इसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने यूट्यूब पर सूरज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

जैन मुनियों के साथ अभद्रता का है मामला | Chamoli Youtuber

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मामले का संज्ञान लेने के बाद यू–ट्यूबर ने कहा कि “मैं अपनी गलती मानता हूं, मुझसे गलती हुई है। मेरे बोलने का तरीका शायद कुछ लोगों को पसंद नहीं आया। मैं जैन मुनियों और जैन समाज से माफी मांगता हूं। मुझे ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए था सूरज ने आगे कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि मामले को आगे ना बढ़ाएं। मेरा उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था मैं केवल नॉलेज लेने की कोशिश कर रहा था।“

नग्नता पर कर रहा था यू-ट्यूबर सवाल | Chamoli Youtuber

बता दें जैन मुनियों के साथ अभद्र व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। मामले का संज्ञान लेने के बाद सीएम धामी ने मामले में जांच के आदेश दिए थे। वीडियो में युवक साधुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए उनकी नग्नता पर वीडियो बना रहा है। जब वीडियो की जांच की गयी तो पता चला कि ये वीडियो तोताघाटी क्षेत्र में बनाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने सूरज सिंह फर्सवाण ग्राम रतगांव थाना थराली चमोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। Chamoli Youtuber

ये भी पढ़े:  विराट कोहली ने 50वें वनडे शतक के साथ बनाया अपराजेय रिकॉर्ड, आईसीसी विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाए

यह भी पढ़े |

जल ही जीवन है, पानी के महत्वता को समझे और समझाए, विश्व जल दिवस पर फैलाए जागरूकता

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.