Char Dham Fare Update : चार धाम यात्रा के लिए जारी की गई नई किराया सूची, 5 % बढ़ाया गया हर शाम का किराया

चार धाम यात्रा (Char Dham Fare Update) के लिए संयुक्त रोटेशन ने चार धाम यात्रा पर जाने वाले सभी तीर्थ यात्रा के लिए एक नई किराया सूची जारी की है। आपको बता दें कि इस बार चार धाम यात्रा के लिए किराए में 5% की बढ़ोतरी की गई है।

5 % बढ़ाया गया हर शाम का किराया | Char Dham Fare Update

संयुक्त रोटेशन के द्वारा चार धाम यात्रा पर 2200 से संचालित की जाएगी, इस बसों में 150 नई बस है। सही रोटेशन यातायात व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नवीन रमोला का कहना है कि रोशन का उद्देश्य यात्रा को यात्रियों को सुगम और सस्ती यात्रा मुहैया कराना है।

आपको बता दे की बढ़ाई गई किराया सूची एक धाम में किसी भी एक धाम का किराया उतना ही लिया जाएगा इसी तरह दो धामों में किन्हीं भी तो धामों की यात्रा करने पर यात्रियों से दिखा किराया ही लिया जाएगा। Char Dham Fare Update

ऋषिकेश से प्रति यात्री किराया (रुपये में)

धाम3×22×2 (28 सीटर साधारण)2×2(27 सीटर पुश बैक)
एक धाम1,6401,8802500
दो धाम2,4202,7403,670
तीन धाम3,3903,7705,150
चारधाम4,15046206300

हरिद्वार से प्रति यात्री किराया (रुपये में)

धाम3×22×2 (28 सीटर साधारण)2×2(27 सीटर पुश बैक)
एक धाम1,8502,0902,800
दो धाम2,6202,9503,980
तीन धाम3,5903,9905,450
चारधाम4,3404,8506,590

यह भी पढ़े |

चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पहुंचा 10 लाख, जाने किस धाम के लिए सबसे ज्यादा हुआ रजिस्ट्रेशन

ये भी पढ़े:  Commotion At Doon Hospital: दून अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चढ़ा युवक, लोगों में मचा हड़कंप, 2 घंटे तक चला ड्रामा……
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.