Char Dham Yatra Registration : चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा पहुंचा 10 लाख, जाने किस धाम के लिए सबसे ज्यादा हुआ रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड (Char Dham Yatra Registration) में चार धाम यात्रा जल्दी शुरू होने वाली के लिए 5 दिन पहले ही वेबसाइट खोली गई थी 5 दिनों के अंदर ही पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख के पास हो चुका है आपको बता दें की सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम के लिए किए गए हैं पर्यटन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को शाम 6:00 बजे तक चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण 10.66 लाख से ज्यादा हो चुका है।

इस वर्ष श्रद्धालुओं में चार धाम यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जिसका अंदाजा चार धाम यात्रा के लिए किया जा रहे पंजीकरण की रफ्तार से लगाया जा सकता है आपको बता दें कि चार धाम यात्रा के लिए 5 दिन में किए गए पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख से पर हो गया है जिसमें सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए 3.52 लाख हुए हैं।

साल 2023 में 56 लाख लोगो ने किए थे दर्शन | Char Dham Yatra Registration

बीते वर्ष चार धाम यात्रा के लिए लगभग 73 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 56 लाख लोगो ने ही केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन किए थे। इस साल चार धाम यात्रा 10 में से शुरू हो रही है गंगोत्री यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट एक ही दिन 10 मई को खुल रहे हैं। जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खोले जाएंगे। Char Dham Yatra Registration

ये भी पढ़े:  CM Dhami Meets Power Minister : रक्षा मंत्री के बाद विद्युत मंत्री से मिले सीएम धामी, 500 मेगावाट ज्यादा बिजली आवंटन के लिए किया अनुरोध

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (Chardham Yatra Registration)

  • चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन (Chardham Yatra Registration) करवाने के लिए सबसे पहले आपको पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप रजिस्टर और लॉगिन के आप्शन मिलेंगे। यहां पर क्लिक कर आपको अपना फोन नंबर, अपने राज्य का नाम, अपना नाम और अन्य जानकारी देनी होगी। इसे भरने के बाद आप रजिस्टर कर पाएंगे।
  • आप व्हाट्सएप नंबर-8394833833 पर yatra (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं।
  • अगर कोई यात्री इन तरीकों से पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं तो वो पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर- 0135-1364 पर कॉल करके भी पंजीकरण करवा सकते हैं।
  • आप स्मार्ट फोन पर touristcarerttarakhand मोबाइल एप से पंजीकरण कर सकते हैं। Char Dham Yatra Registration

यह भी पढ़े |

पहली बार कोई ज्योतिष्पीठ के आचार्य करेंगे चारधाम की यात्रा, शीतकालीन यात्रा को मिलेगा बढ़ावा | Winter Chardham Yatra

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.