Chardham Yatra Pilgrim First Batch Depart: 30 अप्रैल मंगल बुधवार को चार धाम यात्रा की शुरुआत होने जा रही है। जिससे पहले मंगलवार सुबह चार धाम यात्रा का पहला जत्था रवाना हुआ। हरिद्वार स्थित माया देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद करीब 500 तीर्थयात्रियों के दल ने चार धाम यात्रा के लिए प्रस्थान किया।
चार धाम यात्रा 2025 को देखते हुए धानी सरकार के द्वारा तैयारी पूरी की गई है। सरकार के द्वारा स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, टॉयलेट आदि बुनियादी सुविधाओं में पूर्व से बेहतर सुधार किए गए हैं साथ ही मैदानी इलाकों से डॉक्टरों की विशेष तौर पर चार धाम रोड पर तैनाती की गई है इसके अलावा पर्वतीय रूटों पर भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
चारधाम यात्रा के मार्ग का निरीक्षण करके लौटे डॉक्टर पंकज पांडे ने बताया कि चार धाम यात्रा मार्ग की सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्य करीब पूरे हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि बीते वर्ष जिन स्थानों पर यात्रा मार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई थी उन स्थानों को चौड़ा किया गया है और उम्मीद है कि इस वर्ष यात्रियों को जाम की परेशानी नहीं होगी।

