Chardham Yatra Registration : सीमित हुआ चार धाम का पंजीकरण, दर्शन की मात्रा भी हुई सीमित, केदारनाथ में 18 हजार लोग कर सकेंगे 1 दिन में दर्शन

आगामी (Chardham Yatra Registration) चार धाम यात्रा के पंजीकरण को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है सिर्फ 10 दिन के अंदर ही पंजीकरण का आगरा आंकड़ा 14 लाख पर हो गया है जिसके चलते पर्यटन विभाग सतर्क हो गया है गांव में श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए पंजीकरण को नियंत्रित कर दिया गया है।

अब पंजीकरण की प्रक्रिया में बद्रीनाथ में 20000, केदारनाथ धाम में 18000, यमुनोत्री में 9000 और गंगोत्री में अधिकतम 11000 पंजीकरण प्रतिदिन किए जाएंगे। आपको बता दें कि चारों धाम में श्रद्धालुओं के लिए रुकने की सुविधा बेहद सीमित संख्या में है जिसको देखते हुए पहले के सालों में प्रति धाम प्रतिदिन श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संख्या को सीमित कर दिया गया था।

केदारनाथ में 18 हजार लोग कर सकेंगे 1 दिन में दर्शन I Chardham Yatra Registration

बीते सालों को देखते हुए इस साल चार धाम यात्रा पंजीकरण के पहले दिन में ही पंजीकरण का आंकड़ा 14.3 लाख लाख को पार कर गया था जिसको देखते हुए व्यवस्था बनाने के लिए पंजीकरण को नियंत्रित किया गया है आपको बता दें कि यमुनोत्री धाम में पहले प्रतिदिन 7500 श्रद्धालु दर्शन कर सकते थे लेकिन इस साल से अब यहां प्रतिदिन दर्शन के लिए 9000 श्रद्धालु पंजीकरण करा सकेंगे गंगोत्री धाम में पहले 8500 श्रद्धालुओं के दर्शन के व्यवस्था थीI

अब यहां 11000 लोग पंजीकरण प्रतिदिन कर सकते हैं तो वहीं केदारनाथ धाम में 15000 दर्शन होते थे लेकिन अब 18000 तक पंजीकरण कर सकते हैं चारों धामों में में से एक बद्रीनाथ धाम में 16000 लोग प्रतिदिन दर्शन करते थे तो वहीं अब यहां की अधिकतम सीमा बढ़ाकर 20000 लोग कर दी गई है। Chardham Yatra Registration

पंजीकरण को सीमित करने की जानकारी देते हुए पर्यटन विभाग के सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि चारों धामों के लिए पोर्टल खुलते ही बड़ी संख्या में पर्यटन पंजीकृत किया जा रहे हैं। यात्रा पंजीकरण को किसी भी तरह की संख्या सीमित नहीं किया गया था, लेकिन जिस तेजी के साथ धामों में पूर्व के वर्षों में तय संख्या से भी कई ज्यादा पंजीकरण किए जा रहे हैं, उसे देखते हुए एक संख्या के बाद पंजीकरण नियंत्रित किया जा रहे हैं ताकि यात्रा को व्यवस्थित और बेहतर रूप से संचालित किया जा सके। Chardham Yatra Registration

यह भी पढ़े |

पहली बार कोई ज्योतिष्पीठ के आचार्य करेंगे चारधाम की यात्रा, शीतकालीन यात्रा को मिलेगा बढ़ावा | Winter Chardham Yatra

Leave a Comment