Chardham Yatra Resumes Partially : उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बारिश और आपदाओं के चलते पांच दिनों से रुकी चारधाम यात्रा आज यानी शनिवार से फिर शुरू हो गई है।
आपको बता दें, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि मौसम में सुधार देखते हुए फिलहाल केवल बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा को अनुमति दी गई है। वहीं, यमुनोत्री धाम में हालात सामान्य न होने के कारण यात्रा फिलहाल स्थगित है। वहीं, गंगोत्री धाम यात्रा को लेकर शनिवार को उत्तरकाशी जिला प्रशासन निर्णय लेगा।
एसडीसी फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार इस साल आपदा का सबसे ज्यादा असर यात्रा पर देखने को मिला है। यमुनोत्री धाम में 26 दिन, गंगोत्री में 31 दिन, बदरीनाथ में 11 दिन और केदारनाथ धाम में आठ दिन यात्रा बाधित रही। इसके अलावा 89 दिन ऐसे भी रहे जब चारों धामों में यात्रियों की संख्या हजार से कम रही। हेमकुंड साहिब की यात्रा भी प्रभावित हुई।

