उत्तराखंड (Cloud Burst In Almora) में जहां एक तरफ जंगलों की आग से हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर बारिश होने से भी कहर बरपने लगा है। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में बुधवार की देर शाम बादल फटने से आफत आ गई है। आपको बता दे की बादल फटने के कारण अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले को जोड़ने वाला अल्मोड़ा कौसानी हाईवे भी बंद हो गया है।
सोमेश्वर में बादल फटने के कारण बारिश का पानी मलबे के साथ घरों के आगे नालों के रूप में बहने लगा इस कारण लोग अपने मकान को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े बारिश के पानी के साथ ही मालवा और बोल्डर घरों तक पहुंच गया, जिसके कारण मकान में दरारें आ गई है। सोमेश्वर में बादल फटने की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया है। Cloud Burst In Almora
सोमेश्वर के 2 क्षेत्रों में बादल फटने से ग्रामीणों में दहशत | Cloud Burst In Almora
आपको बता दें कि बुधवार देश देर शाम अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र के चनौदा और अघूरिया में अचानक बादल फटने की खबर सामने आई जिसके बाद भारी बारिश भी हुई। बादल फटने और भारी बारिश होने के कारण बारिश के पानी के साथ मालवा और गोल्डन भी बेहतर इलाकों में आ गया और घरों में रखा सामान भी माल में दब गया 1 घंटे बाद जब बारिश रुकी तो ग्रामीणों ने घरों में पहुंचने की हिम्मत जुटा और इसके बाद दहशत के कारण ग्रामीण पूरी रात सो नहीं सके।
अल्मोड़ा–कौसानी हाईवे भी हुआ बंद | Cloud Burst In Almora
बादल फटने के कारण अल्मोड़ा–कौसानी हाईवे बंद होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई थी कई वाहन फंसे रहे हालांकि प्रशासन ने सड़क खोलने के लिए जेसीबी मौके पर भेजी लेकिन देर रात तक भी आवाज आई शुरू नहीं की जा सकती। भारी बारिश के कारण क्षेत्र में बहने वाली साइन और कोसी नदी अचानक तूफान पर आ गई पहले ही बारिश में दोनों नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है।
सोमेश्वर के दो जिलों में बादल फटने की जानकारी देते हुए सोमेश्वर की तहसीलदार खुशबू पांडे ने बताया कि भारी बारिश से सोमेश्वर के चनौदा और अघूरिया में कुछ घरों में मलबा घुस गया है। अल्मोड़ा–कौसानी हाईवे भी मालवा आने के कारण बंद हो गया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है तो वहीं अन्य नुकसान का आकलन किया जा रहा है, साथ ही सुरक्षा के सभी इंतजाम भी किए जाएंगेI Cloud Burst In Almora