हल्द्वानी हिंसा में नया मोड़, जहां हुए दंगे, वही बनेगा पुलिस थाना | CM Dhami Announcement On Haldwani Riot’s

बृहस्पतिवार (CM Dhami Announcement On Haldwani Riot’s ) को हल्द्वानी के बनभूलपुर क्षेत्र में हुए अवैध अतिक्रमण हटाए जाने पर हिंसा पर सीएम धामी का बड़ा बयान आया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि बनभूलपुर हल्द्वानी में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने पर वहां दंगे हुए थे उसी स्थान पर पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा।

आपको बता दें कि सीएम धामी ने दंगों में हुए सरकारी और निजी नुकसान के मुआवजे को लेकर पहले ही निर्देश जारी किए हैं दंगाइयों और उपद्रवियों से ही दंगों के समय हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। बनभूलपुर क्षेत्र में हादसे के चार दिन बाद भी कर्फ्यू जारी है तो वही क्षेत्र के बॉर्डर एरिया पर चेकिंग तेज कर दी गई है ताकि दंगाई राज्य छोड़कर भाग ना सके। आपको बता दें कि पुलिस को दंगाइयों के उत्तराखंड छोड़कर यूपी और पास के राज्यों में जाने की संभावनाओं को देखते हुए बॉर्डर एरिया पर चेकिंग तेज की गई है। CM Dhami Announcement On Haldwani Riot’s

ट्वीट कर दी जानकारी | CM Dhami Announcement On Haldwani Riot’s

सीएम धामी ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर अवैध निर्माण के स्थान पर पुलिस थाने के निर्माण किए जाने की जानकारी देते हुए ट्वीट जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है की उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारे सरकार का ही है स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा ऐसे उपद्रवियों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है। CM Dhami Announcement On Haldwani Riot’s

ये भी पढ़े:  चमोली में महसूस हुए हल्के भूकंप के झटके, जमीन के 5 किमी अंदर था मुख्य केंद्र

पुलिस प्रशासन के द्वारा अभी तक हल्द्वानी हिंसा में 30 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है तो वही 120 शस्त्र लाइसेंस भी रद्द किए गए हैं। आपको बता दें कि दंगों में हर पल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा अपने सिपाहियों के साथ हर मौके पर डटे रहे हैं। आपको बता दे कि जिस तरह से नगर निगम, पुलिस और मीडिया से आगजनी पत्थर बाजी और बेरहमी से मारपीट की गई है। वह बेहद ही निंदनीय है। आपको बता दें कि उपद्रव के द्वारा की गई पत्थरबाजी और आगजनी से करीब 300 से पुलिस कर्मी, नगर निगम कर्मी और मीडिया कर्मी घायल हुए थे। CM Dhami Announcement On Haldwani Riot’s

यह भी पढ़े |

हिंसा के बाद 7 जोन में बंटा हल्द्वानी, कर्फ्यू में राहत, सभी जोन में तैनात मजिस्ट्रेट |

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.