CM Dhami Big Announcement On Kargil Vijay Diwas: 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर देशभर में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद किया गया। इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित गांधी पार्क में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कारगिल शहीदों के परिजनों को सीएम धामी के द्वारा सम्मानित किया गया।
कारगिल विजय दिवस पर सीएम धामी की बड़ी घोषणा
इस दौरान सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड के 75 जवान कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे। साथ ही सीएम धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि चमोली जिले के कालेश्वर में ECHS का निर्माण किया जाएगा तो वही चमोली के साथ ही नैनीताल जिले में सैनिक विश्राम ग्रह का निर्माण होगा।
22,500 लोगों को रोजगार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपनल के माध्यम से पूर्व सैनिकों को रोजगार के लिए विदेश भेजे जाने की भी बात कही, साथ ही उन्होंने कहा कि विदेश भेजे जाने वाले लोगों में 50% सिविलियन भी होंगे। आपको बता दें कि उपनल के माध्यम से उत्तराखंड के लगभग 22500 लोगों को रोजगार दिया जा रहा है।

