बुधवार (CM Dhami Cabinet Decisions) को सीएम धामी के अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मोहर लगा दी गई है। बैठक में नई आबकारी नीति को भी मंजूरी मिल गई है इस नीति में इस साल से शराब की कीमतों में 5 से 10% के बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया है। साथ ही विदेशी शराब की थोक आपूर्ति में स्थानीय निवासियों की भागीदारी भी नीति में सुनिश्चित की गई है।
कैबिनेट के प्रमुख निर्णय | CM Dhami Cabinet Decisions
- केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही उड़ान योजना की तर्ज पर उत्तराखंड को देश और विदेश के अलग-अलग शहरों से जोड़ने के लिए उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना लागू करने को भी कैबिनेट ने हरी झंडी देवी है इस योजना में हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर दोनों ही सेवाओं का संचालन किया जाएगा।
- नई आबकारी नीति को भी धामी कैबिनेट में मंजूरी दे दी है नीति में इस साल आबकारी विभाग के राजस्व लक्ष्य को 11% बढ़ाया गया है जिसके बाद 4000 करोड़ से 4440 करोड रुपए का लक्ष्य तय किया गया है। नीति में पहली बार राज्य में विदेशी शराब के बॉटलिंग प्लॉट खोलने की व्यवस्था की गई है इससे न केवल राज्य में राजस्व पड़ेगा बल्कि निवेश की भी वृद्धि होगी इससे राज्य उत्पादक और निर्यात राज्य के रूप में भी स्थापित किया जाएगा।CM Dhami Cabinet Decisions
- सरकार के द्वारा नीति में शराब की पुरानी दुकानों को इस अनुज्ञापक को 10% बढ़ोतरी के साथ नवीनीकरण करने की व्यवस्था लाई गई है जिन दुकानों का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा उनका लॉटरी यार नीलामी के साथ ही पहले आओ पहले आओ के आधार पर आवंटन किया जाएगा।
- कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना को भी मंजूरी मिल गई है। यह योजना साल 2019 तक लागू रहेगी। इस योजना के लिए राज्य सरकार हेली और हवाई कंपनियों का सहयोग लेने जा रही है इससे राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की संभावना है। इस योजना के अनुसार हेली और सवाई हवाई सेवा का किराया राज्य सरकार के द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति के द्वारा तय किया जाएगा। CM Dhami Cabinet Decisions
- प्रदेश सरकार स्थानीय स्तर पर शुरू करेगी उड़ान योजना की तर्ज पर हवाई व हेली सेवा
- देहरादून में होगा विधानसभा का बजट सत्र, तिथि तय करने को मुख्यमंत्री अधिकृत
- देश के शीर्ष एनआईआरएफ विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने वाले 100 विद्यार्थियों को 50 हजार की प्रोत्साहन राशि।
- गोल्डन कार्ड योजना का लाभ न लेने वाले पेंशनरों व उनके आश्रितों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा।CM Dhami Cabinet Decisions
- पंतनगर हवाई पट्टी के विस्तार को भूमि अधिग्रहण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को 188.5 करोड़ देने पर सहमति।
- एक्स रे टेक्नीशियन संवर्ग के ढांचे को किया गया पुनर्गठित, मिलेंगे पदोन्नति के अवसर।
जारी है धामी कैबिनेट बैठक, 1 दर्जन से ज्यादा प्रस्ताव हो सकते है पेश |