CM Dhami Champawat Tour: 1 दिवसीय दौरे पर कल सीएम धामी पहुचेंगे चंपावत, डीएम ने की व्यवस्थाओं से संबंधित जरूरी बैठक

CM Dhami Champawat Tour: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यानी 31 अगस्त शनिवार को चंपावत के दौरे पर जाएंगे। सीएम धामी का चंपावत का यह एक दिवसीय दौरा रहेगा। जिसके अंतर्गत सीएम धामी गोरल चौड़ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है।

डीएम ने की व्यवस्थाओं से संबंधित जरूरी बैठक | CM Dhami Champawat Tour

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने सीएम धामी के कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह 31 अगस्त दोपहर में चंपावत मुख्यालय स्थित गोरल चौड़ मैदान में पहुंचेंगे, जहां वह मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जनता से संवाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री वन पंचायत सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भी संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

सभी विभाग को किया निर्देशित | CM Dhami Champawat Tour

जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के दौरे से जुड़ी विभिन्न तैयारी जैसे बैरिकेटिंग व्यवस्था, संपूर्ण कार्यक्रम स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था, साफ–सफाई, एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए सभी अधिकारियों को समय से पूर्व सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम ने लोक निर्माण विभाग को गोरल चौड़ मैदान में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए मानक मां का अनुसार जरूरी तैयारियां बैरिकेडिंग की व्यवस्था समय पर पूरी करने के लिए निर्देशित किया।

ये भी पढ़े:  Arvind Kejriwal Update : जेल से चलाएंगे सरकार या सीएम की कुर्सी से हटेंगे, जाने अरविंद केजरीवाल का क्या होगा भविष्य

सीएम दौरे को देखते हुए दिए निर्देश | CM Dhami Champawat Tour

सीएम धामी के चंपावत दौरे को देखते हुए डीएम नवनीत पांडे ने ग्रामीण निर्माण विभाग को कैंप कार्यालय और वन पंचायत सभागार में बैठने और जरूरी व्यवस्थाएं किए जाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा पुलिस विभाग को यातायात सुरक्षा व्यवस्था, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंपावत को साफ–सफाई और जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। CM Dhami Champawat Tour

यह भी पढ़े |

CM Dhami announces Gairsain to Become a Spiritual Hub; Grand Temple of Maa Bharari to Be Built in Bhararisain

Dehradun Sawan 2024: Tapkeshwar Mahadev’s Grand Shobha Yatra Led by CM Dhami

सीएम धामी से मिले पेरिस ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले 3 खिलाड़ी, सीएम ने किया सम्मानित

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.