CM Dhami Congratulate CM Rekha Gupta: 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार आने और रेखा गुप्ता को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पोस्ट कर बधाई दी। साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो अपने पर खेद जताया।
सीएम धामी ने बधाई देते हुए पोस्ट में लिखा भाजपा दिल्ली विधायक दल की नेता रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण की शुभकामनाएं। उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र की महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं में व्यस्त होने के कारण इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने में असमर्थ हूं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में 18 फरवरी से बजट सत्र शुरू हुआ है, जिसके दूसरे दिन यानी 19 फरवरी को धामी कैबिनेट में बड़ा फैसला लेते हुए सख्त भू कानून को मंजूरी दी। यूसीसी के बाद धामी सरकार का यह बड़ा कदम बताया जा रहा है।