राज्य को मिले 108 असिस्टेंट प्रोफेसर, सीएम धामी ने बांटे नियुक्ति पत्र

CM Dhami Distribute Appointment Letter: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य के 108 असिस्टेंट प्रोफेसर को नियुक्ति पत्र बांटे। यह कार्यक्रम कैंप कार्यालय में स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित किया गया था, जिसमें उच्च शिक्षा विभाग में चुने गए 108 असिस्टेंट प्रोफेसर्स को नियुक्ति पत्र सीएम धामी के द्वारा बांटे गए।

नियुक्ति पत्र बांटने के साथ ही सीएम धामी ने सभी अस्सिटेंट प्रोफेसर्स को नई जिम्मेदारी मिलने के लिए शुभकामनाएं दी सीएम धामी ने कहा राज्य के विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके इसके लिए हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है साथ ही शिक्षण संस्थानों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्यरत है।

सीएम धामी ने बांटे नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा कि अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से राज्य के छात्रों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे उन्हें अपने कौशल को उभारने और कैरियर में उन्नति का अवसर मिले। हम कार्य करने में विश्वास रखते हैं, और इसी प्रतिबद्धता का परिणाम है कि अब तक राज्य सरकार के द्वारा 18,300 से ज्यादा सरकारी पदों पर युवाओं को नियुक्ति मिल चुकी है। जल्द ही अन्य विभागों में भी रिक्त पदों को अभियान चलाकर भरा जाएगा, ताकि राज्य की प्रशासनिक और विकास परक जरूरत को पूरा किया जा सके।

ये भी पढ़े:  Road Accident In Rudrapur : रुद्रपुर में हुआ बड़ा हादसा, अनियंत्रित छोटे हाथी ने ली 1 बाइक सवार की जान
Rupa Kumari
Rupa Kumari

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.