CM Dhami Hold Meeting On Disaster Update: बीते दिन रुद्रप्रयाग, चमोली और टिहरी में बादल फटने की घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार नजर बनाए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह शासन के आवास पर आपदा प्रबंधन, आपदा सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की।
बैठक के दौरान सीएम धामी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राहत और बचाव कार्य को युद्ध स्तर पर और प्रभावी ढंग से किया जाए। साथ ही प्रभावित परिवारों तक तुरंत सहायता राशि पहुंचने के साथ ही संवेदनशीलता और तत्परता के साथ हर आवश्यक कदम उठाएं जाए।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर ट्वीट किया और बैठक की विस्तृत जानकारी। बैठक में चमोली, नैनीताल और रुद्रप्रयाग के डीएम सहित वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल तरीके से बैठक में शामिल हुए।

