सिटी फॉरेस्ट का हुआ अवलोकन, जानें सीएम धामी के हल्द्वानी दौरे का अपडेट…

CM Dhami in Haldwani Today: आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। आज सीएम धामी द्वारा FTI सभागार में लोक निर्माण विभाग पेयजल ऊर्जा के साथ अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

आपको बता दे, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी दौरे पर हैं इस दौरान सीएम धामी का हल्द्वानी में पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। हल्द्वानी पहुंचने पर सीएम धामी ने FTI सभागार में लोक निर्माण विभाग पेयजल ऊर्जा सहित अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द पूरा किए जाने और हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्र में चल रही कई प्रस्तावित योजनाओं में गुणवत्ता पूर्वक कार्य किए जाने के निर्देश दिए।

मीडिया सेंटर पर क्या बोले सीएम धामी

जिसके बाद सीएम धामी ने सिटी फॉरेस्ट का अवलोकन किया। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश का संपूर्ण विकास हो इसके लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है हल्द्वानी में मीडिया सेंटर अब तक नहीं बनने पर सीएम धामी ने कहा कि मीडिया सेंटर के लिए भूमि तलाशी जा रही है भूमि मिलते ही जल्द भव्य मीडिया सेंटर हल्द्वानी में बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम का किया औचक निरीक्षण

ये भी पढ़े:  What's Difference between Exit Polls 2024 : एक्जिट पोल और ओपिनियन पोल का अंतर, कितने सटीक होते है एक्जिट पोल
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.