CM Dhami In Vankhandi Temple : 8 मार्च को वनखंडी महादेव मंदिर में सीएम धामी ने की अर्चना, आगामी चुनाव में जीत का किया दावा

8 मार्च (CM Dhami In vankhandi Temple) शुक्रवार को पूरे भारत में भगवान शिव का पावन पर्व महाशिवरात्रि बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर खटीमा में स्थित चकरपुर के वनखंडी महादेव मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा के दौरे पर है इस दौरान उन्होंने शिवरात्रि के अवसर पर चकरपुर में स्थित वनखंडी महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महादेव हम सभी पर आशीर्वाद बनाए रखें। CM Dhami In vankhandi Temple

आगामी चुनाव में होगी जीत | CM Dhami In vankhandi Temple

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में उत्तराखंड के लोगों के प्रति इतना स्नेह दिखाया है कि वह 2024 के चुनाव में भी हमें सभी पांच सीटों और भी बड़े अंतर से जीतने के लिए वोट करेंगे। CM Dhami In vankhandi Temple

यह भी पढ़े |

 विधि विज्ञान प्रयोगशाला के 14 पदों पर निकली भर्ती, 26 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

ये भी पढ़े:  ट्रक और इनोवा की जोरदार टक्कर में गई 6 लोगों की जान, मृतकों में 3 युवतियां शामिल
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.