Tanakpur–Dehradun के वोल्वो बस सेवा और पुस्तक मेले का हुआ शुभारंभ, सीएम ने 2025 नशामुक्त राज्य बनाने का रखा लक्ष्य |

शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने Tanakpur–Dehradun के बीच वोल्वो बस सेवा का को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही सीएम धामी ने द्वितीय पुस्तक मिले 2023 का भी शुभारंभ किया, इस दौरान सीएम धामी ने 2025 तक राज्य को नशे मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।

Tanakpur–Dehradun 42 सीटर बस का हुआ शुभारंभ

नए साल से पहले सीएम धामी ने प्रदेशवासियों को नई सौगात दी है। अब देहरादून से टनकपुर के लिए डायरेक्ट बस सेवा शुरू की है। यह बस टनकपुर–देहरादून मार्ग पर उत्तराखंड परिवहन निगम की 42 सीटर वोल्वो बस का शुभारंभ कर उसे रवाना किया। यही नही सीएम धामी ने जगपुड़ा पुल से टनकपुर तक करीब 8 किलोमीटर तक बस में सफर भी किया।

Tanakpur–Dehradun बस सेवा से कुमाऊं क्षेत्र के लोगो को भी होगा फायदा

इस कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने कहा की जनता को हर संभव सुविधा मुहैया कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। टनकपुर–देहरादून बस की शुरुआत होने से टनकपुर और नेपाल सीमा पर रहने वाले लोग को सुगम यात्रा का लुत्फ उठा सकेंगे। वोल्वो सेवा शुरू होने से न केवल टनकपुर और नेपाल सीमा पर रहने वाले लोगो को ही सहूलियत होगी बल्कि कुमाऊं के दूसरे इलाकों में रहने वाले लोगो को भी फायदा होगा।

यह भी पढ़े।

1 लाख गीता भक्त गीता जयंती पर 42 घंटे के अखंड गीता पाठ के लिए एकजुट हुए: अनासक्त कर्म को अपनाना और भगवत गीता ज्ञान प्राप्त करना

Leave a Comment