लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन का सीएम धामी ने किया लोकार्पण, श्रद्धालुओं की यात्रा होगी सरल

CM Dhami Inaugurates Lalkuan-Bandra Express: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार 21 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से लाल कुआं-बांद्रा टर्मिनस सुपर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह एक्सप्रेस रामपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, हजरत, निजामुद्दीन, मथुरा, सवाई, माधोपुर, कोटा, वडोदरा, सूरत रेलवे स्टेशन पर चलेगी। लाल कुआं बांद्रा सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए सीएम धामी ने कहा कि बाबा कैंची धाम के आशीर्वाद से लाल कुआं से बांद्रा का के बीच ट्रेन संचालन का सपना पूरा हुआ है।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम भारतीय रेल के स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहे हैं। लाल कुआं-बांद्रा रेलवे सेवा शुरू होने से अब बाबा कैंची धाम जागेश्वर और दूसरे धार्मिक स्थलों के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की यात्रा आसान और बेहतर होगी।’

टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के कार्य के बारे में जानकारी देते हुए सीएम धामी ने कहा कि टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन पर सर्वे का कार्य पूरा हो चुका हैI जल्द ही इसमें भी कार्य शुरू किया जाएगा उत्तराखंड से काशी अयोध्या और अन्य महत्वपूर्ण शहरों के लिए भी रेलवे रेल सेवा के विस्तार के लिए सरकार प्रयासरत है।

यह होगी ट्रेन की समयसारिणी

लालकुआं बान्द्रा टर्मिनल के मध्य नई ट्रेन संख्या 22544 सोमवार को लालकुआ से सुबह 07बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान कर अगले दिन मंगलवार को सुबह 08.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी, और वापसी में बान्द्रा टर्मिनस से सुबह 11ः00 बजे मंगलवार को प्रस्थान कर लालकुओं अगले दिन बुधवार 1 बजकर 15 पर पहुंचेगी ।

यह भी पढ़े |

सीएम धामी की बढ़ती पापुलैरिटी, योगी आदित्यनाथ के बाद दूसरे सबसे पसंदीदा सीएम बने धामी……

Leave a Comment