उत्तराखंड (CM Dhami Inspection In Rishikesh) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज ऋषिकेश चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक सुविधाएं समेत पेयजल, भोजन, स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।
सभी अधिकारियों को दिए निर्देश | CM Dhami Inspection In Rishikesh
ऋषिकेश निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुविधाओं के लिए बनाए गए विश्राम स्थल, स्वास्थ्य केंद्र और यात्रा नियंत्रण कक्ष में सभी सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यात्रियों को किसी भी प्रकार की और सुविधा नहीं होने और व्यवस्थित यात्रा के लिए आपकी समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए।
धरातल पर कार्य कर रही सरकार काम | CM Dhami Inspection In Rishikesh
चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया कर्मी से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तराखंड विभिन्न राज्य से उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए हमारी सरकार धरातल पर कार्य कर रही है।