जंगली जानवरों के हमलों पर सख्त धामी सरकार, मास्टर प्लान के तहत…

CM Dhami Master Plan On Wild Animal Attacks: उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे जंगली जानवरों के हमलों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हाथी, गुलदार, भालू, नीलगाय, बंदर और जंगली सूअर जैसे वन्यजीवों के हमले से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में सरकार ने इस चुनौती से निपटने के लिए एक व्यापक और चरणबद्ध कार्य योजना तैयार की है।

सीएम धामी ने बताया कि जिन क्षेत्रों में वन्यजीवों के हमले की खबरें ज्यादा आ रही है, उस क्षेत्र में सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग की व्यवस्था की जाएगी और कई जगहों पर नसबंदी केंद्र स्थापित किए जाएंगे साथी संवेदनशील इलाकों में रिहैबिलिटेशन सेंटर खोले जाएंगे जहां जंगली जानवरों को सुरक्षित रखा जाएगा।

वन विभाग को पिंजरे, ट्रेंकुलाइज गन और अन्य संसाधनों के लिए 5 करोड रुपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी साथ ही वन्य जीव अधिनियम के तहत नियमों को और प्रभावी बनाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं

Srishti
Srishti