आज भाजपा प्रदेश कार्य समिति की लोकसभा चुनाव (CM Dhami Meeting) के बाद पहली बैठक की जाएगी। बैठक में तीन राजनीतिक प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
जानिए कौन-कौन होंगे बैठक में शामिल (CM Dhami Meeting)
आपको बता दे सोमवार 15 जुलाई को ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में आयोजित किए जाने वाली राज्य कार्य समिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार के साथ पार्टी के मंत्री विधायक विशेष रूप से शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार भाजपा प्रदेश कार्य समिति की यह लोकसभा चुनाव के बाद पहली बैठक होगी। इस बैठक में बद्रीनाथ और मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की हार और आगामी निकाय चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में होगी कई विषयों पर चर्चा (CM Dhami Meeting)
इसी के साथ बैठक में राज्य से लेकर मंडल स्तर के 1,350 पदाधिकारी भी शामिल होंगे। जुलाई महीने के आखिरी से शुरू होने वाली सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया के बारे में भी चर्चा की जाएगी। आपको बता दे बैठक में तीन राजनीतिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 3 साल का कार्यकाल और प्रदेश सरकार के विकास कार्यों, निकाय चुनाव और लोकसभा में पांच सीटें जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।
बेहतर प्रदर्शन का होगा सम्मान (CM Dhami Meeting)
जानकारी के अनुसार जिन बूथों पर पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है वहां के कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक में चर्चा के दौरान चुनाव सांगठनिक प्रक्रिया और जनकल्याण को लेकर जितने भी सुझाव कार्य समिति में सामने आएंगे उनका भविष्य की रणनीति बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा। नवंबर महीने तक राज्य अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। CM Dhami Meeting
यह भी पढ़ें
काशीपुर सड़क हादसे में डंपर अनियंत्रित होकर नदी में गिरा, चालक ने बचाई अपनी जान