Dumper Accident: काशीपुर सड़क हादसे में डंपर अनियंत्रित होकर नदी में गिरा, चालक ने बचाई अपनी जान

काशीपुर में कल देर शाम एक डंपर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। चालक को (Dumper Accident) इलाज के लिए बाजपुर रोड स्थित अस्पताल में लाया गया।

हादसे में सभी सुरक्षित (Dumper Accident)

आपको बता दे कल उत्तराखंड के काशीपुर में देर शाम एक सड़क हादसे की जानकारी मिली। हादसे में एक डंपर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। शुक्रवार देर शाम डंपर चालक युवराज पाल बाजपुर काशीपुर निवासी डंपर लेकर कुंडेश्वरी स्थित स्टोन क्रेशर जा रहा था।
तभी अचानक आईटीआई थाना क्षेत्र में बाजपुर रोड पर ग्राम हिम्मतपुर के पास ओवरटेक कर रहे टैंकर को बचाने के लिए डंपर नदी में जा गिरा।

चालक ने डंपर से निकलकर बचाई अपनी जान (Dumper Accident)

जानकारी के अनुसार डंपर चालक ने डंपर से निकलकर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना मिलते ही डंपर के मालिक शेरखान ने डंपर चालक युवराज को बाजपुर रोड स्थित स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार हुआ और उसके बाद छुट्टी कर दी गई। Dumper Accident

यह भी पढ़ें

रुद्रपुर में मोहलत खत्म होने पर अतिक्रमण कार्यवाही हुई शुरू , 46 मकानों को चिन्हित कर तोड़ा

Leave a Comment