CM Dhami Meets Ritu Khanduri Bhushan: मानसून सत्र 2024 को लेकर सीएम धामी ने की शिष्टाचार भेंट, कई योजनाओं पर हुई चर्चा…..

बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने (CM Dhami Meets Ritu Khanduri Bhushan) विधानसभा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचारिक मुलाकात की।

यह था मुलाकात का मुख्य उद्देश्य (CM Dhami Meets Ritu Khanduri Bhushan)

इस मुलाकात के दौरान, उन्होंने विधानसभा सत्र से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री धामी और अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के बीच बातचीत का मुख्य उद्देश्य विधानसभा की कार्यप्रणाली और आगामी सत्र की योजनाओं पर एक साझा दृष्टिकोण तैयार करना था।
इसमें विधानसभा के समक्ष आने वाले विधायी मुद्दों, बजट प्रस्तावों और अन्य नीतिगत चर्चाओं के बारे में विचार-विमर्श शामिल था।

शिष्टाचार भेंट होती हैं प्रभावित (CM Dhami Meets Ritu Khanduri Bhushan)

इस प्रकार की मुलाकातें न केवल कार्यकारी और विधायी शाखाओं के बीच समन्वय को सुदृढ़ करती हैं, बल्कि यह सुनिश्चित करती हैं कि विधानसभा में होने वाली चर्चाएँ और निर्णय सुचारु और प्रभावी हों।

यह भी पढ़ें

आज शुरू हुआ 3 दिवसीय मानसून सत्र, पक्ष विपक्ष होंगे आमने-सामने, 500 से अधिक सवालों पर होगी चर्चा…….

ये भी पढ़े:  अब राज्य के साइबर हमलों पर NIC रखेगी नजर, स्वास सेवा बचाएगी 100 वेबसाइट….
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.