CM Dhami On Almora Forest Fire : अल्मोड़ा वानग्निकांड में सीएम धामी ने उठाया सख्त कदम, 2 अधिकारी किए सस्पेंड

अल्मोड़ा में वन अग्नि की चपेट (CM Dhami On Almora Forest Fire) में आने से हुई चार वनकर्मियों की मौत पर सीएम धामी ने एक्शन लेते हुए दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। आपको बता दें कि अल्मोड़ा के बिनसर जंगल में लगी आग की चपेट में आने से चार वनकर्मियों की मौत हो गई है तो वही कर बनकर भी पूरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं जिनका उपचार सुशीला तिवारी अस्पताल में किया जा रहा था।

घायलों को एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स किया शिफ्ट | CM Dhami On Almora Forest Fire

सीएम धामी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे जिसका पालन करते हुए सभी घायलों को एयरलिफ्ट की सहायता से दिल्ली एम्स में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही सीएम धामी खुद अधिकारियों की सहायता से घायलों के उपचार और हालत पर नजर बनाएं हुए है।

अल्मोड़ा वानग्निकांड में सीएम धामी ने उठाया सख्त कदम | CM Dhami On Almora Forest Fire

सीएम धामी अपने सख्त निर्देशों के लिए हमेशा से जाने जाते हैं। अल्मोड़ा वानग्निकांड में भी सीएम धामी ने सख्त रुक अपनाते हुए दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। सीएम धामी ने लापरवाही बरतने वाले सीसीएफ कुमाऊं कंजर्वेशन नॉर्थ एंड डीएफओ अल्मोड़ा का सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।

घायलों को जानकारी | CM Dhami On Almora Forest Fire

कृष्ण कुमार (21) (वन कर्मी)
भगत सिंह भोज (38) (वन कर्मी)
कैलाश भट्ट (44) (वन कर्मी)
कुंदन नेगी (44) (पीआरडी जवान)

यह भी पढ़े |

Almora Fire Incident: उत्तराखंड में वनाग्नि का कहर जारी, 4 वनकर्मियोंं की मौत, 4 कर्मी बुरी तरह घायल, सीएम धामी ने जताया दुःख

ये भी पढ़े:  लोकसभा चुनाव से पहले बंपर तबादले, जाने किसको मिला कौन सा पदभार | Transfer In Village Development Department
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.