पीएम मोदी और सीएम धामी ने बाबा साहेब को किया याद, बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने……

CM Dhami Paid Homage To Dr. Ambedkar: भारत का संविधान लिखने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर भीमराव अंबेडकर साहब को याद किया जा रहा है। इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा अंबेडकर साहब को उनकी जयंती पर नमन किया।

पीएम मोदी ने पोस्ट करते हुए लिखा “सभी देशवासियों की ओर से भारत रत्न पूज्य बाबा साहब को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। यह उन्हीं की प्रेरणा है कि देश और सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में समर्पित भाव से जुड़ा हुआ है। उनके सिद्धांत और आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं।”

तो वही सीएम धामी बाबासाहेब को याद करते हुए पोस्ट में लिखा “शासकीय आवास पर संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के अग्रदूत ‘भारत रत्न’ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाबा साहेब के आदर्श हम सभी को समानता, न्याय और समरसता की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देते रहेंगे।

ये भी पढ़े:  Chaitra Navratri 2025: Significance, Dates and How It Is Celebrated...
Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.