CM Dhami Programs In J&K: आज जम्मू कश्मीर में जनता को संबोधित करेंगे सीएम धामी,भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित 2 कार्यक्रम

CM Dhami Programs In J&K: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 18 सितंबर बुधवार को जम्मू कश्मीर में जनसभा को आयोजित करने जा रहे हैं आपको बता दें बीजेपी प्रत्याशी जीवन लाल के पक्ष में सीएम धामी जनसभा को आयोजित करने जम्मू कश्मीर पहुंच रहे हैं जिसकी जानकारी उन्होंने पोस्ट कर दी।

जम्मू कश्मीर में संबोधित करेंगे सीएम धामी | CM Dhami Programs In J&K

उन्होंने पोस्ट लिखा “जम्मू कश्मीर तैयार है, भाजपा सरकार को चुनने के लिए। मां वैष्णो देवी की पवित्र धरती जम्मू और कश्मीर के बानी में भाजपा प्रत्याशी जीवनलाल के समर्थन में आयोजित जनसभा में उपस्थित रहूंगा।”

साथ ही उन्होंने लिखा “जम्मू कश्मीर का यह विधानसभा चुनाव ऐतिहासिक है, धारा 370 हटाने के बाद लोगों ने कश्मीर को विकास की मुख्य धारा से जुड़ते हुए देखा है। मुझे पूरा विश्वास है कि जम्मू कश्मीर की जनता इस बार के चुनाव में अपने वोट की ताकत से अलगाववाद, आतंकवाद का समर्थन करने वाली राष्ट्रीय विरोधी ताकतों को जड़ से उखाड़ फेंकेगी।”

क्या है सीएम धामी के कार्यक्रम |

  1. दोपहर 12:00 जम्मू कश्मीर के बानी में स्थित मंजिरी पार्क में आयोजित जनसभा को समोधित करेंगे।
  2. दोपहर 2:00 बजे जम्मू कश्मीर के बानी क्षेत्र में स्थित मछली क्षेत्र ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

जम्मू पहुंचे सीएम धामी | CM Dhami Programs In J&K

CM Dhami Programs

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में जनता को संबोधित करने के लिए सीएम धामी जम्मू पहुंच चुके हैं जिसकी जानकारी उन्होंने पोस्ट कर दी उन्होंने पोस्ट में लिखा “ऋषि कश्यप की तपोस्थली, नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण, विभिन्न धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों को अपने आंचल में समेटे जम्मू पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और समर्पित कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इतने स्नेहपूर्ण स्वागत के लिए आप सभी का हृदय से आभार।”

ये भी पढ़े:  UK Board 10th Class Result 2024 : 10वीं कक्षा में प्रियांशी ने मारी बाजी, बागेश्वर जिला रहा प्रथम, जाने कितना रहा परिणाम प्रतिशत

यह भी पढ़े |

डोडा में शहीद हुआ राज्य का 1 और सपूत, सीएम धामी ने जताया शोक

Terrorist assault in J&K’s Reasi on Pilgrims

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.