CM Dhami Reach Gairsain for Monsoon Session: उत्तराखंड में 19 अगस्त मंगलवार से मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है जो की 22 अगस्त तक चलेगा। इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गैरसैण पहुंच चुके हैं। गैरसैण पहुंचने पर चमोली के जिलाधिकारी के द्वारा सीएम धामी का स्वागत किया गया।
चमोली के जिला अधिकारी संदीप तिवारी और एसपी सर्वेश पवार के द्वारा गैरसैंण पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें पुलिस के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार 19 अगस्त से शुरू होकर मानसून सत्र 22 अगस्त तक भराड़ीसैंण में चलेगा, तो वहीं अब तक सत्र के लिए 32 विधायकों से 547 सवाल मिल चुके हैं।

