CM Dhami Will Conduct Aerial Inspection Today: आपदा के 5 दिन बाद भी जारी रेस्क्यू मिशन, सीएम धामी आज करेंगे हवाई और स्थलीय निरीक्षण

CM Dhami Will Conduct Aerial Inspection Today: केदारनाथ में बादल फटने की घटना को आज 5 दिनों से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी तक रेस्क्यू टीम के द्वारा 11 हजार से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हालातो का जायजा ले रहे हैं। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हवाई सर्वेक्षण करेंगे इसके साथ ही वह स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

सीएम धामी आज करेंगे हवाई और स्थलीय निरीक्षण | CM Dhami Will Conduct Aerial Inspection Today

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ धाम में आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई और स्थलीय निरीक्षण करेंगे। अब से कुछ ही देर में सीएम धामी शेरसी हिमालयन हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही वह स्थानीय जन प्रतिनिधियों और आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे और उनका हाल जानेंगे।

आपदा के 5 दिन बाद भी जारी रेस्क्यू मिशन | CM Dhami Will Conduct Aerial Inspection Today

आपको बता दे की केदारनाथ में बादल फटने की घटना के 5 दिनों के बाद भी जिंदगी बचाने की जद्दोजहत जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पांचवें दिन लिनचोली से एक और शब्द बरामद हुआ है बीते 5 दिनों में अब तक 11775 यात्रियों पर रिज्यूम किया जा चुका है। साथ ही बीते सोमवार यानी 5 अगस्त को पैदल और हेली सेवा के द्वारा 1401 लोगों का रास्ता किया गया था। CM Dhami Will Conduct Aerial Inspection Today

यह भी पढ़ें |

सेना द्वारा संभाला गया मोर्चा, अब तक 10,000 से ज्यादा लोगों को किया गया रेस्क्यू, हेलिकॉप्टर से……….

ये भी पढ़े:  Priyanka Gandhi in Nainital : नैनीताल में प्रियंका तो हल्द्वानी में गरजेंगे योगी, पहली बार कांग्रेस की ओर से स्टार प्रचारक पहुंची देवभूमि

दहशत के माहौल के बीच चल रहा बचाव कार्य, 4000 यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा, हेल्पलाइन नंबर……….

केदारनाथ घाटी में जारी हाई अलर्ट, हेलीकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू मिशन जारी, 200 यात्री.……….

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.