CM Dhami’s strict instructions regarding dropout of girls : उत्तराखंड में शिक्षा को सशक्त और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने ‘गेम चेंजर’ योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षा में औपचारिक नहीं, गुणात्मक और टिकाऊ सुधार जरूरी हैं।
सीएम धामी के सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री ने प्रवेशोत्सव को जन अभियान बनाने और कक्षा पहली, छठी व नवीं में अधिकतम नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बालिका शिक्षा पर विशेष फोकस करते हुए कहा कि स्कूल छोड़ चुकी छात्राओं को फिर से मुख्यधारा से जोड़ा जाए।
सीएम ने बालिकाओं के लिए अलग शौचालय और सैनिटरी पैड की व्यवस्था अनिवार्य करने पर भी बल दिया। साथ ही, उन्होंने घोषणा की कि 1,082 मेधावी विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजने की तैयारी चल रही है ताकि वे किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक अनुभव भी प्राप्त कर सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा को केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर तक सीमित न रखते हुए, समाज और सरकार मिलकर हर बच्चे को जागरूक और सक्षम नागरिक बनाने की दिशा में कार्य करें।

