CM Meets Jyotiraditya Scindiya : केंद्रीय संचार मंत्री से मिले सीएम धामी, 4G सैचुरेशन टावर स्थापना हेतु निर्देशों का किया अनुरोध

सीएम धामी इन दिनों दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से लगातार (CM Meets Jyotiraditya Scindiya) मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम धामी ने अब केंद्रीय संचार मंत्री से मुलाकात कर राज्य में संचार सेवाओं के विस्तार से जुड़े अलग-अलग विषयों पर चर्चा की। सीएम धामी ने संचार मंत्री से मुलाकात के दौरान नैनीताल शहर में जाम से निजात पाने और यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नैनीताल नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित पोस्ट ऑफिस को शिफ्ट करने का अनुरोध किया है।

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के दौरान कम धामी ने उत्तराखंड में 4G सैचुरेशन स्कीम के अंतर्गत बचे हुए टावरों की स्थापना के लिए बीएसएनल को निर्देश देने साथ ही राज्य में संचार व्यवस्था से बचे हुए क्षेत्रों में भी टावर स्थापित करने का अनुरोध किया।

सीएम धामी ने पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र के गांव में संचार व्यवस्थाओं के विस्तार और रिलायंस जिओ के द्वारा गूंजी में लगाए गए टॉवर को संचालित कराए जाने का भी अनुरोध किया।

नैनीताल में यातायात समस्या को लेकर की चर्चा CM Meets Jyotiraditya Scindiya

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय संचार मंत्री को अवगत कराया कि नैनीताल के तल्लीताल स्थित डाकघर को नैनीताल की यातायात समस्या के समाधान हेतु अन्यत्र शिफ्ट किया जाना जनहित में आवश्यक हो गया है। नैनीताल में प्रतिदिन श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बढती संख्या तथा विश्व प्रसिद्ध बाबा नीम करौली महाराज का आश्रम ‘श्री कैंची धाम’ की प्रसिद्धि में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होने के कारण श्रद्धालुओं के साथ-साथ नैनीताल में पर्यटकों की संख्या में अत्यधिक बढोतरी हो रही है। CM Meets Jyotiraditya Scindiya

सीएम धामी ने कहा कि नैनीताल को यातायात समस्या के निवारण हेतु पूर्व में आईआईटी, दिल्ली द्वारा नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए किए गए विस्तृत अध्ययन और सुझावों के आधार पर तकनीकी टीम तथा सड़क सुरक्षा समिति द्वारा नैनीताल के मुख्य चौराहे पर स्थित पोस्ट ऑफिस को जाम की समस्या का प्रमुख कारण माना है। उन्होंने केंद्रीय संचार मंत्री से नैनीताल शहर में जाम से मुक्ति तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए नैनीताल नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित डाकघर को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने की अपेक्षा की। CM Meets Jyotiraditya Scindiya

यह भी पढ़ें |

रक्षा मंत्री के बाद विद्युत मंत्री से मिले सीएम धामी, 500 मेगावाट ज्यादा बिजली आवंटन के लिए किया अनुरोध

Leave a Comment