CP Radhakrishnan Takes Vice President Oath: आज यानी 12 सितंबर को भारत को 15वें उपराष्ट्रपति मिल चुके हैं। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने आज उपराष्ट्रपति की शपथ ली। उन्हें राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा शपथ दिलाई गई। इस मौके पर देश के कई बड़े नेता राष्ट्रपति भवन में मौजूद रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी नवनियुक्त उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।
उपराष्ट्रपति के चुनाव में सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी आमने-सामने थे। सीपी राधाकृष्णन ने सुदर्शन रेड्डी को हराकर जीत हासिल की। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आयोजित किए गए थे। 9 सितंबर की शाम ही वोटिंग के परिणाम का ऐलान भी कर दिया गया था क राधाकृष्णन की जीत के बाद पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी थी।

