Dead Body Found In Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी के मंडी बाईपास की तरफ एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
19 वर्षीय छात्र के शव मिलने से फैली सनसनी
हल्द्वानी कोतवाली के अंतर्गत मंडी चौकी क्षेत्र में 19 वर्ष छात्र का शव मिलने की सूचना मिलते ही तुरंत को सीओ नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव समेत अन्य अधिकारी और मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। आपको बता दें कि छात्र का शव मंडी बाईपास पर जंगल की ओर मिला है।
मृतक की पहचान दिव्यांशु पांडे, उम्र 19, निवासी हल्दूचौड़ बताई जा रही है। फिलहाल मामले की संदिग्धगी को देखते हुए पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के द्वारा कई एविडेंस और सैंपल जुटाए गए हैं। आपको बता दें कि पुलिस के द्वारा कुछ लोगों को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया है।