Debris Falls On Badrinath Highway, Yatra Halts: चमोली जिले में लगातार बारिश के चलते शनिवार सुबह बदरीनाथ हाईवे पीपलकोटी के पास भनेरपानी में पहाड़ी से मलबा आने के कारण बंद हो गया है। आपको बता दें, पहाड़ी से गिरे भारी पत्थरों और मलबे की वजह से दोनों ओर करीब 500 यात्री फंसे हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही हाईवे को खोलने के लिए एनएचआईडीसीएल की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीनों के जरिए मलबा हटाने में जुटी हुई है।
वहीं, उत्तरकाशी जिले में BRO ने धराली क्षेत्र में सड़क से मलबा हटाकर यातायात शुरू कर दिया है। हालांकि, हर्षिल में बनी झील से डूबे हिस्से पर यातायात बहाल करना अभी भी बड़ी चुनौती बना हुआ है। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से चारधाम मार्गों पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

