Dehradun Bar Association : आज गढ़वाल के सभी बार एसोशिएशन पहुंचेंगे देहरादून, अधिवक्ता देंगे अपना जनमत

गढ़वाल मंडल (Dehradun Bar Association) के सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी हाई कोर्ट की बेंच आईडीपीएल में स्थापित होगी या इसके लिए कहीं और उपयुक्त जगह है, इस पर जनमत लेने के लिए शुक्रवार यानी 10 मई को देहरादून में एकत्रित होने जा रहे हैं। जनमत में भाग लेने के लिए बार एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के 20 में से 13 सदस्य देहरादून पहुंच रहे हैं।

देहरादून में बार एसोसिएशन की जानकारी देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा बंटू ने दी। उन्होंने कहा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के विरोध के बाद हाई कोर्ट चीफ जस्टिस ने मौखिक आदेश को जनमत के आधार पर सहमति देने का फैसला किया है।

क्या है पूरा मामला | Dehradun Bar Association

दरअसल हाई कोर्ट ने बुधवार को मौखिक आदेश पारित किया था कि हाई कोर्ट के एक बेंच आईडीपीएल ऋषिकेश में स्थापित की जाएगी यह फैसला आते ही हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अधिवेशन में विरोध करना शुरू कर दिया था इसी कारण हाई कोर्ट में फैसले पर होल्ड लगा दिया है। हाई कोर्ट का कहना है कि आईडीपीएल हाई कोर्ट की बेंच के लिए उपयुक्त जगह है लेकिन बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के विरोध के बाद अब उन्होंने इसे जनमत पर छोड़ दिया है।

देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा बंटू ने बताया कि हाई कोर्ट ने कहा है कि आईडीपीएल के अलावा और कौन से उपयुक्त जगह है, इसके लिए जनमत सबसे अच्छा तरीका है। ऐसे में अगर बात जन्नत की है तो अधिवक्ताओं का जनमत वादकारियों के हितों में रक्षा के लिए वादकारियों को सुलभ और सस्ता न्याय आईडीपीएल में बैंच स्थापित होने से ही मिल सकता है। Dehradun Bar Association

ये भी पढ़े:  Uttarakhand Transfer Update: 10 जुलाई तक हो सकेंगे राज्य में तबादले, विभाग द्वारा आदेश जारी

इसके लिए गढ़वाल की बार एसोसिएशन लंबे समय से मांग कर रही है हाई कोर्ट नैनीताल से शिफ्ट हो सके इसके लिए तो हाई कोर्ट बार एसोसिएशन भी मांग कर रही है सरकार ने हल्द्वानी की गौलापार में हाई कोर्ट के लिए जमीन भी है।

लेकिन यहां पर पेड़ काटकर भवन बनाया जाना है इसके पक्ष में हाई कोर्ट भी नहीं है जिसको देखते हुए अभी तक की प्रस्ताव के आधार पर आईडीपीएल ऋषिकेश से उपयोग जगह नहीं है साथ ही उन्होंने कहा की जन्म में गढ़वाल के सभी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शामिल रहेंगे। Dehradun Bar Association

यह भी पढ़े |

आउटसोर्स कर्मचारी के लिए खुशखबरी, हाईकोर्ट ने हटाई नौकरी पर लटकी तलवार | Good News For Outsourced Employees

Rupa Rani
Rupa Rani

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.