Dehradun DM Conduct Meeting For Bird Flu Alert: बर्ड फ्लू के मामले उत्तर प्रदेश में सामने आने के बाद देहरादून जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। बर्ड फ्लू की रोकथाम को लेकर देहरादून के डीएम सवीन बंसल ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और सतर्क रहने के निर्देश दिए।
डीएम ने सतर्क रहने के दिए निर्देश
बैठक के दौरान डीएम ने पशुपालन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी पोल्ट्री फार्म से आगामी तीन दिनों के अंदर रेंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाए। साथ ही उन्होंने पोल्ट्री फार्म पर नियमित निगरानी रखने और अधिकारियों को रैपिड रिस्पांस टीम को एक्टिव रखने के लिए निर्देश दिए हैं।
वन विभाग को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि तालाब, झील और नदियों के पास रहने वाले पक्षियों पर नजर बनाए रखें, कोई पक्षी मृत या बीमार मिलने पर तुरंत इसकी जानकारी पशु चिकित्सा विभाग को दी जाए। आपको बता दें कि राज्य में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
सभी सीमाओं पर चेकपोस्ट
डीएम ने पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए यूपी से सटी जनपद की सभी सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाने और बाहर से आने वाले जिंदा मुर्गी मुर्गों का मांस और एंड पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाने को कहा है।

