नगर सफाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, 15 दिन का दिया गया समय….

Dehradun DM Strict Action On City Cleanliness: देहरादून जिलाधिकारी द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था को लेकर की गई समीक्षा बैठक।

शहर की सफाई व्यवस्था पर बैठक

आज देहरादून शहर के जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा एक समीक्षा बैठक की गई जिसमें शहर की सफाई व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। आपको बता दे, यह बैठक नगर निगम कार्यालय कक्ष में की गई।
जानकारी के अनुसार शीशम बाड़ा प्लांट से कूड़ा निस्तारण न होने के संबंधित कंपनियों पर फिर से भारी अर्थदंड के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही कंपनियों के एमडी को इसकी सूचना दी गई है। आपको बता दे, डीएम द्वारा स्वयं इन जगहों पर जाकर निरीक्षण किया गया था।

https://twitter.com/dmdehradun/status/1861610308672069656

15 दिन का दिया गया समय

सभी बाकी कंपनियों को प्रदर्शन सुधार हेतु दिए आखिरी 15 दिन का समय दिया गया है, जिसमें निर्धारित शर्तों के अनुसार सफाई कार्य करना होगा और सुधार ना दिखने पर 53 वार्डों के लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसमें स्ट्रीट लाइट का बैकलॉग रखने के साथ मरम्मत के लिए गई हुई लाइटों को निर्धारित समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़े:  Uttarakhand Lok Sabha Result 2024: उत्तराखंड में बड़ी संख्या में लोगों ने किया सभी प्रत्याशियों को ना पसंद, 52 हजार वोटरों ने दबाया नोटा का बटन
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.