Dehradun DM Strict Action On City Cleanliness: देहरादून जिलाधिकारी द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था को लेकर की गई समीक्षा बैठक।
शहर की सफाई व्यवस्था पर बैठक
आज देहरादून शहर के जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा एक समीक्षा बैठक की गई जिसमें शहर की सफाई व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। आपको बता दे, यह बैठक नगर निगम कार्यालय कक्ष में की गई।
जानकारी के अनुसार शीशम बाड़ा प्लांट से कूड़ा निस्तारण न होने के संबंधित कंपनियों पर फिर से भारी अर्थदंड के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही कंपनियों के एमडी को इसकी सूचना दी गई है। आपको बता दे, डीएम द्वारा स्वयं इन जगहों पर जाकर निरीक्षण किया गया था।
15 दिन का दिया गया समय
सभी बाकी कंपनियों को प्रदर्शन सुधार हेतु दिए आखिरी 15 दिन का समय दिया गया है, जिसमें निर्धारित शर्तों के अनुसार सफाई कार्य करना होगा और सुधार ना दिखने पर 53 वार्डों के लिए भी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसमें स्ट्रीट लाइट का बैकलॉग रखने के साथ मरम्मत के लिए गई हुई लाइटों को निर्धारित समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।